प्रगति स्वयं सहायता समूह :- प्रगति स्वयं सहायता समूह के बारे में :- प्रगति बाल विकस योजना के अंतर्गत महिलाओं के उत्थान के लिए प्रगति स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है, नियम एवं शर्तें इस प्रकार है :- एक समूह में 12 महिला सदस्या का नामांकन होगा l समूह तैयार करने का कार्यभार समूह प्रबंधक की होगी l समूह प्रबंधक को (GM) के नाम से संबोधित किया जाएगा l एक समूह प्रबंधक के द्वारा न्यून्तम 12 समूह तैयार किया जाएगा l अतिरिक्त समूह तैयार करने के लिए अतिरिक्त आय का प्रावधान है l 12 समूह के देख रेख के लिए चार हजार पांच सौ (4500) की प्रोत्साहन राशी मासिक गतिविधि के आधार पर देय होगा l समूह के सभी सदस्य को नामांकन के समय 150/- रुo सदस्य शुल्क देना आनिवार्य होगा l समूह प्रबंधक द्वारा समूह का बचत बैठक साप्तहिक होगा l समूह के सदस्य को साप्ताहिक न्यून्तम 50/-रु० की राशी जमा करना आनिवार्य होगी l बचत की राशी पांच वर्ष से पहले निकासी करने पर मूलधन की ही निकासी होगी l पांच वर्ष के बाद की निकासी करने पर डेढ़ गुना वृद्धि के साथ दी जाएगी l और 10 वर्ष के बाद निकासी करने पर 2 गुणा वृद्धि के साथ राशी मिलेगी l बचत की राशी सदस्य कभी भी निकासी के लिए स्वतंत्र है l समूह सुचारू तरीके से 16 सप्ताह चलने के बाद ही आर्थिक मदद के लिए आवेदन कर सकते है l जो 1% मासिक ब्याज के साथ निर्धारित समय से वापस करना आनिवार्य होगा l समूह के लाभांश का वितरण सालाना बोनस के रूप में सदस्यो के बीच किया जाएगा l 10 GM के मार्गदर्शन हेतु CM (कम्युनिटी मोबिलाइजर) की नियुक्ति की जाएगी l 10 CM (कम्युनिटी मोबिलाइजर) के मार्गदर्शन हेतु AM (एरिया मैनेजर) की नियुक्ति की जाएगी l 10 AM (एरिया मैनेजर ) के मार्गदर्शन हेतु RM (रीजनल मैनेजर) की नियुक्ति की जाएगी l 10 RM (रीजनल मैनेजर) के मार्गदर्शन के लिए ZM (जोनल मैनेजर) की नियुक्ति की जाएगी l सभी पदों की नियुक्ति के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है l
प्रगति कन्या विवाह योजना के बारे में :- प्रगति कन्या विवाह योजना के बारे में :-कन्या विवाह योजना इस योजना की विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है l - कन्या विवाह योजना : - इस योजना का मुख्य उद्देश्य है समाज में हो रहे बाल विवाह को रोकनाl बाल विवाह को नियंत्रित करने और वित्त के संबंध में युवाओं के उत्थान के लिए संस्था में पंजीकृत सदस्य के बच्चियों के लिए "विवाह निधि" नाम से संस्था द्वारा एक कोष बनाया गया हैl जिसके तहत संस्था में सदस्य के बच्ची का अनुदान खाता खोला जाएगा नामांकित बच्ची का उम्र 0 वर्ष से 16 वर्ष होना अनिवार्य हैl बच्ची के अनुदान खाता में प्रत्येक वर्ष संस्था द्वारा ₹1000 की राशि जमा की जाएगीl यह पैसा शादी के समय बच्ची के अभिभावक को सहयोग राशि के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगाl अनुदान खाता को स्वचालित रखने के लिए सदस्य को प्रति वर्ष ₹500 से रसीद कटाना अनिवार्य होगाl सदस्य को अंशदान का विवरण देखने के लिए एक अंशदान पुस्तिका दी जाएगी l साथ ही बच्ची के नाम से दो महोगनी का पौधा दिया जाएगा l इस पैसा को बच्ची के शादी में इस्तेमाल किया जा सकता हैl छात्रवृत्ति योजना के तहत सदस्य के बच्ची दसवीं में प्रथम श्रेणी(80%) मार्क्स से अधिक नंबर से उत्तीर्ण होने पर संस्था द्वारा बच्ची को कंप्यूटर देकर प्रोत्साहित किया जाएगाl आकस्मिक दुर्घटना सहयोग राशि के रूप में बच्ची के अभिभावक को ₹11000 तक की सहयोग राशि संस्था द्वारा दी जाएगीl इस योजना का सभी लाभ प्राप्ति के लिए 750 रुपए से आवेदन करना अनिवार्य होगाl शारीरिक रूप से दिव्यांग और अनाथ बच्ची के लिए पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त हैl समय-समय पर संस्था द्वारा पंजीकृत सदस्य एवं उनकी बच्ची के लिए हेल्थ कैंप के माध्यम से मुफ्त जांच एवं डॉक्टर की सलाह की व्यवस्था की जाएगी । सदस्य के बच्ची को वर्ग एक से वर्ग पांच तक शिशु विद्यालय में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी l सदस्य के बच्ची के लिए और भी सेवा और सुविधा उपलब्ध करती रहेगीl हम सब संस्था से जुड़कर इस उत्थान में सहयोग करें! धन्यवाद
प्रगति शिशु विद्यालय के बारे में :- प्रगति शिशु विद्यालय :- यह विद्यालय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर खोला जाएगा। इस विद्यालय में प्रथम कक्षा से पांचवी कक्षा तक के बच्चों का नामांकन किया जाएगा। नामांकन के समय सिर्फ ₹125 नामांकन शुल्क होगा। प्रगति शिशु विद्यालय में प्रत्येक केंद्र पर 20 से 25 छात्र होना अनिवार्य है। कन्या विवाह योजना में पंजीकृत बच्ची के अभिभावक को बच्ची के अनुदान खाता में ₹200 प्रतिमाह अंशदान राशि जमा करना अनिवार्य होगा। प्रगति कन्या विवाह योजना में पंजीकृत सभी बच्ची का मासिक शुल्क कक्षा 5 तक मुफ्त होगा। अन्य बच्चों को शिशु विद्यालय में पढ़ाई हेतु प्रतिमाह सेवा शुल्क के रूप में 125 रुपया देना अनिवार्य होगा। दिव्यांग और अनाथ बच्ची के लिए सभी शुल्क मुफ्त होगा। इस विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को कॉपी ,पेंसिल स्लेट, रबर, कटर प्रथम माह में संस्था द्वारा मुफ्त दिया जाएगा। इस विद्यालय को सुबह दो घंटे या साम को दो घंटे सुचारू तरीके से चलाना है l इस विद्यालय को सुचारू ढंग से चलाने के लिए बाल प्रेरक की नियुक्ति की जाएगी। जिसकी प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि के रूप में 3500/- संस्था द्वारा देय होगा । बाल प्रेरक की योग्यता स्नातक होना अनिवार्य है । बाल प्रेरक के लिए पुरुष और महिला आवेदन कर सकते है। नियुक्ति योग्यता के आधार पर ही लिया जाएगा। इस विद्यालय को देखरेख एवं सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी पंचायत कार्यकर्ता की होगी। पंचायत कार्यकर्ता को प्रति माह प्रति केंद्र ₹500 प्रोत्साहन राशि के रूप में संस्था द्वारा देय होगा। एक पंचायत कार्यकर्ता के देखरेख में कम से कम 15 केंद्र होगा। उद्घाटन के समय केंद्र पर बच्चों को बैठने के लिए एक दरी एक शिशु विद्यालय का बैनर एक बोर्ड एक बाल्टी एक वर्णमाला चार्ट बच्चों के लिए कॉपी ,पेंसिल,स्लेट,रबर ,कटर संस्था द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
बिहार मजदूर सहायता योजना के बारे में... :- बिहार मजदूर सहायता योजना :- इस योजना का मुख्य उद्देश्य है श्रमिक कार्ड धारी को श्रम कार्ड से मिलने वाली सभी योजनाओं का लाभ दिलवाना एवं योजनाओं से अवगत कराना l इस कार्ड से मिलने वाला लाभ इस प्रकार है - 1. नगद पुरस्कार का लाभ - 10000/-,15000/-,25000/- 2. चिकित्सा लाभ - 5000/- 3. पेंशन योजना का लाभ - 1000/- प्रतिमाह 4. शिक्षा के लिए वित्तीय लाभ - ₹25000/- तक 5. औजार क्रय अनुदान का लाभ ₹15000/- 6. भवन मरम्मत्ती अनुदान का लाभ 20000/- 7. साइकिल अनुदान का लाभ 3500/- 8. विवाह सहायता अनुदान का लाभ 50000/- 9. मातृत्व लाभ 25000/- 10. निबंधित कामगार को मृत्यु अनुदान का लाभ 200000/- से 400000/- तक 11. दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता लाभ - 5000/- 12. पितृत्व लाभ 6000/- इन सभी योजनाओं के लाभ के लिए पंचायत कार्यकर्ता या ब्लॉक कार्यकर्ता से संपर्क करें प्रगति बाल विकास योजना www.pbvy.org
प्रगति छात्रवृत्ति योजना के बारे में... :- प्रगति छात्रवृति योजना :- संस्था द्वारा चलाए जा रहे छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य छात्रों में पठन-पाठन के प्रति जागृति लाना एवं विषय वस्तु के संबंधित ज्ञान को बढ़ावा देना है। एवं मेधावी छात्र छात्राओं को चिन्हित करना भी है। जिससे जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को भविष्य में संस्था द्वारा सही लाभ पहुंचाया जा सके। और मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करने में संस्था भी अपना योगदान दे सकें। इस योजना में पंजीकरण के लिए कोई भी छात्र ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप टेस्ट परीक्षा के बाद सभी छात्र छात्राओं को जो पंजीकरण करा चुके हैं उनको संस्था द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
खेल एवं कला प्रतियोगिता :- प्रगति खेल एवं कला प्रतियोगिता:-प्रगति खेल एवं कला प्रतियोगिता प्रगति बाल विकास योजना की एक इकाई है । जिसका उदेश्य है :- युवा एवं युवतियों के अंदर छुपी रुचि जैसे :- कला , खेल , कराटे , नृत्य , संगीत , योगा आदि को निखारना । प्रतियोगिता के माध्यम से योग्य खिलाड़ियों एवं कलाकारो को चयन कर उन्हे जिला , राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के लिए योग्य बनाना । लडकियो एवं महिलाओ को आत्म रक्षा हेतु जागरूक करना तथा उन्हे प्रशिक्षित करना । युवा एवं युवतियों को कला एवं खेल के क्षेत्र के मुख्य धारा से जोड़ना। महिला एवं पुरुषो को रोजगार हेतु सिलाई , कढ़ाई , बुनाई , सौंदर्य , पेन्टिंग , गुड़िया निर्माण एवं अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण देना |
प्रगति सिलाई प्रशिक्षण केंद्र :- प्रगति सिलाई प्रशिक्षण केंद्र केंद्र की रूपरेखा * यह प्रगति सिलाई प्रशिक्षण केंद्र को प्रगति बाल विकास योजना के अंतर्गत जमीनी स्तर पर शुरू किया गया है। * यह एक प्रशिक्षण केंद्र है। * प्रशिक्षण प्रतिदिन 3 घंटे की अवधि के लिए होगा। * प्रत्येक बैच में 15 से 20 प्रशिक्षु होंगे। कर्मचारी और शुल्क * केंद्र को सुचारु तरीके से चलाने के लिए, सिलाई प्रशिक्षिका का चयन योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। * प्रशिक्षिका का मानदेय (वेतन) ₹4,500 होगा। * प्रशिक्षुओं से पंजीकरण शुल्क के रूप में ₹750 लिया जाएगा। प्रशिक्षण और प्रमाणन * प्रशिक्षुओं को 3 माह के प्रशिक्षण के बाद ही संस्था द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। * प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में बेसिक सिलाई प्रशिक्षण और कढ़ाई (एम्ब्रॉइडरी) कार्य शामिल होगा। प्रशासन और उद्देश्य * इस प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जिला कार्यालय द्वारा किया जाएगा। * सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें स्वरोजगार के लिए कौशल देना और रोजगार में सहयोग करना है। * इस पहल का लक्ष्य समाज की महिलाओं को सशक्त बनाना है। धन्यवाद प्रगति बाल विकास योजना