प्रगति बाल विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों शिशु विद्यालय हेतु बाल प्रेरक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्राथम चरण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है दूसरे चरण की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम शुरू कर दी गई है इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के वेबसाइट www.pbvy.org पर आवेदन कर सकते हैं दक्षता परिक्षा का सूचना जल्द ही ग्रुप के माध्यम से या रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर सूचित कर दिया जाएगा l जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके और शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं शुल्क जमा करके परिक्षा दे सकते हैं विशेष जानकारी के लिए नजदीकी कार्यालय या क्षेत्रीय कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद ! विशेष जानकारी के लिए लॉगइन करे www.pbvy.org

हमारा एक कदम नई दिशा की ओर

प्रगति बाल विकास योजना (PBVY) भारतीय ट्रस्ट अधिनियम 1882 के अंतर्गत संचालित। प्रगति बाल विकास योजना का एक कदम नई दिशा की ओर :- केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एवं लाभ घर-घर तक पहुंचाना। www.pbvy.org योजना क्या है :- जब किसी देश राज्य के समक्ष आवश्यकताएं अनंत हो उनकी पूर्ति के संसाधन सीमित हो तो वैसे में आवश्यकता होती है। योजनाबद्ध विकास की अतः सीमित संसाधनों के माध्यम से देश की तत्कालीन आवश्यकता के लिए निर्धारित प्राथमिकता के क्रम में तीव्रता विकास हेतु किया गया प्रयत्न ही योजना है। योजना का उद्देश्य :- सामाजिक एवं आर्थिक असमानता को दूर करना है जिससे समावेशी विकास संभव हो सके। सरकार द्वारा लागू योजनाओं के उद्देश्यों को इस प्रकार गतिमान करना है कि समाजिक तथा व्यक्तिगत विकास सुनिश्चित हो सके। अनियोजित समाज में विभिन्न प्रकार की शक्तियां रहती है। यह आवश्यक नहीं है कि सभी शक्तियां एक ही दिशा में कार्य करें। कुछ शक्तियां प्रभावी होती है और कुछ उद्योगामी। सरकार के 4 शब्दों पर गौर करने की आरजू है वह शब्द है :- 1. योजना 2. अभियान 3. अधिकार और 4. आंदोलन इसमें योजना और अभियान सरकार चलाती है। जबकि अधिकार और आंदोलन का संबंध साधारण आम जनता से है। भारत में योजना लागू करने में 4 सामाजिक आर्थिक उद्देश्य हैं 1. उत्पादन को बढ़ाना ताकि प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की जा सके। 2. पूर्ण रोजगार प्रदान करना 3. आय तथा संपत्ति की असमानताओं को समाप्त करना। 4 सामाजिक न्याय उपलब्ध कराना। जैसे-जैसे जरूरत महसूस की गई वैसे वैसे ही सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया। उन्हीं योजनाओं को प्रगति बाल विकास योजना (PBVY)द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की संपूर्ण जानकारी तथा लाभ घर-घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है।