प्रगति बाल विकास योजना सादर निमंत्रण, हमें आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि संस्था द्वारा "कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह 2026" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीया अश्वमेध देवी जी (विधायिका, समस्तीपुर) उपस्थित रहेंगी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण: अतिथियों का सम्मान एवं प्रेरक संबोधन कार्यकर्ताओं एवं बच्चों हेतु सम्मान समारोह (टैबलेट, मेडल व पुरस्कार वितरण) मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेगी। कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक प्रीतिभोज में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। दिनांक: 25 जनवरी 2026 स्थान: मुजफ्फरपुर, बिहार विनीत: रविंद्र कुमार कुशवाहा (सचिव) एवं समस्त प्रगति बाल विकास योजना परिवार। विशेष जानकारी के लिए लॉगइन करे www.pbvy.org

Joint Partners

मानवाधिकार सुरक्षा कमिटी भारत

मानवाधिकार सुरक्षा कमिटी भारत

मानवाधिकार सुरक्षा कमिटी भारत * नागरिक और राजनीतिक अधिकार: * जीवन का अधिकार * स्वतंत्रता का अधिकार * अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता * धर्म की स्वतंत्रता * कानून के समक्ष समानता * निष्पक्ष सुनवाई का अधिकार * यातना या क्रूर व्यवहार से मुक्ति * निजी जीवन का अधिकार * आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अधिकार: * काम करने का अधिकार * शिक्षा का अधिकार * स्वास्थ्य का अधिकार * पर्याप्त जीवन स्तर का अधिकार (भोजन, पानी, आवास सहित) * सामाजिक सुरक्षा का अधिकार * सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार * सामूहिक अधिकार (तीसरी पीढ़ी के अधिकार): * विकास का अधिकार * स्वच्छ पर्यावरण का अधिकार * आत्मनिर्णय का अधिकार * शांति का अधिकार मानवाधिकारों की अवधारणा प्राचीन सभ्यताओं से मिलती है, जहां न्याय और मानवाधिकार समाज में न्याय, गरिमा और समानता सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे हर व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने और अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने का अवसर देते हैं।

प्रगतिशील बाल विकास संस्थान

प्रगतिशील बाल विकास संस्थान

प्रगतिशील बाल विकास संस्थान (Pragatisheel Bal Vikas Sansthan) 15 दिसंबर, 2020 को एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक कंपनी के रूप में पंजीकृत हुई थी। * मुख्यालय: इसका पंजीकृत पता सुपौल, बिहार में है। प्रो. सुरेश प्रसाद मेहता संपर्क सूत्र-7070312224 * योजनाएँ: प्रगति बाल विकास संस्थान विभिन्न योजनाएँ चलाता है जैसे प्रगति कन्या विवाह योजना (जो बाल विवाह को रोकने और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए है) और प्रगति छात्रवृत्ति कार्यक्रम। * रोजगार: यह संस्था ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करती है, जैसे सेविका और सहायिका के पद पर। यह संगठन शिक्षा, स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के माध्यम से ग्रामीण भारत में स्थायी बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।