प्रगति बाल विकास योजना सादर निमंत्रण, हमें आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि संस्था द्वारा "कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह 2026" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस गौरवशाली अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीया अश्वमेध देवी जी (विधायिका, समस्तीपुर) उपस्थित रहेंगी और कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण: अतिथियों का सम्मान एवं प्रेरक संबोधन कार्यकर्ताओं एवं बच्चों हेतु सम्मान समारोह (टैबलेट, मेडल व पुरस्कार वितरण) मनमोहक सांस्कृतिक नृत्य एवं नुक्कड़ नाटक आपकी गरिमामयी उपस्थिति हमारे कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करेगी। कार्यक्रम के उपरांत सामूहिक प्रीतिभोज में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है। दिनांक: 25 जनवरी 2026 स्थान: मुजफ्फरपुर, बिहार विनीत: रविंद्र कुमार कुशवाहा (सचिव) एवं समस्त प्रगति बाल विकास योजना परिवार। विशेष जानकारी के लिए लॉगइन करे www.pbvy.org

info@pbvy.com , pbvyorg@gmail.com

+91 8375009705 , +91 8797319705