प्रगति बाल विकास योजना के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों शिशु विद्यालय हेतु बाल प्रेरक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है प्राथम चरण की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है दूसरे चरण की प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम शुरू कर दी गई है इच्छुक अभ्यर्थी संस्था के वेबसाइट www.pbvy.org पर आवेदन कर सकते हैं दक्षता परिक्षा का सूचना जल्द ही ग्रुप के माध्यम से या रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर सूचित कर दिया जाएगा l जो अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके और शुल्क नहीं जमा कर पाए हैं शुल्क जमा करके परिक्षा दे सकते हैं विशेष जानकारी के लिए नजदीकी कार्यालय या क्षेत्रीय कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद ! विशेष जानकारी के लिए लॉगइन करे www.pbvy.org

info@pbvy.com , pbvyorg@gmail.com

+91 8375009705 , +91 8797319705